Aishwarya Awasthi
Oct 08,2024एपल के फोन की मांग दुनियाभर में रहती है.
एपल का एक मॉडल ऐसा है जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिका है.
जो मॉडल सबसे ज्यादा बिका है उसको कंपनी ने 2014 में लॉन्च किया था.
एप्पल के iPhone 6 और 6 Plus को करीब 222 मिलियन लोगों ने खरीदा है.
जबकि iPhone 6S और 6S Plus की करीब 174 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं.
iPhone 5s की करीब 165 मिलियन यूनिट्स को बेचा गया है.
जबकि आईफोन 7 और 7 प्लस की करीब 160 मिलियन यूनिट्स बेची गई हैं.
आईफोन 11 की सीरीज की करीब 159 मिलियन यूनिट्स बेची गई हैं.
iPhone XR, XE, XS Max की करीब 153 मिलियन यूनिट्स बिकी हैं.
Thanks For Reading!