प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए पेंशन बहुत जरूरी होती है.
सरकारी एंप्लॉय की तुलना में प्राइवेट वालों को पेंशन लाभ कम मिलता है.
पेंशन स्कीम ऑप्शन से निजी कर्मचारियों का फ्यूचर सेफ होता है.
ऐसे में 5 पेंशन स्कीम हर प्राइवेट सेक्टर के एंप्लॉय के लिए जरूरी हैं.
कर्मचारी पेंशन योजना (EPS): दस साल EPF योगदान के बाद पेंशन सुविधा.
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS): लंबी अवधि के लिए रिटायरमेंट फंड बनाने का ऑप्शन.
सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF): अच्छे फंड के साथ टैक्स भी बचता है.
म्यूचुअल फंड्स: ईएलएसएस और SIP जैसे ऑप्शन से मिलेगी पेंशन.
बैंक में निवेश: किसी बैंक की एफडी आदि में निवेश बेस्ट होगा.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!