SIP में नहीं यहां है असली फायदा!हर महीने नहीं करना होगा इन्वेस्टमेंट

Aishwarya Awasthi

Dec 25,2024

SIP में नियमित अंतराल पर फिक्स राशि का निवेश किया जाता है.

SIP ₹100 जैसी छोटी राशि से शुरू हो सकती है.

लंपसम में अधिक राशि, जैसे ₹1,000 या उससे ज्यादा निवेश करनी होती है.

SIP में बाजार ऊपर-नीचे होने पर यूनिट्स की औसत कीमत कम रहती है.

हालांकि एकमुश्त में यह लाभ नहीं मिलता. 

SIP में मार्केट की टाइमिंग की जरूरत नहीं होती,एकमुश्त में सही समय पर निवेश करना जरूरी है.

एकमुश्त निवेश में पहले दिन से बड़े अमाउंट पर रिटर्न मिलना शुरू हो जाता है.

हालांकि SIP में आपको लाभ धीरे-धीरे मिलता है. 

₹5000 मासिक निवेश, 12% संभावित रिटर्न और 10 साल की अवधि में कुल फंड ₹11,61,700 हो सकता है.  

एकमुश्त निवेश में बाजार के समय और स्थिति को सही पहचानना जरूरी है, जिससे जोखिम बढ़ सकता है.

एकमुश्त में उच्च रिटर्न जल्दी मिलने की संभावना है, लेकिन SIP में जोखिम प्रबंधन बेहतर होता है.

कम आय वाले निवेशक SIP से शुरुआत करें, जबकि हाई आय वाले एकमुश्त का चयन करें.

दोनों ऑप्शन का चयन आपकी वित्तीय स्थिति, लक्ष्य और बाजार की समझ पर निर्भर करता है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: मनी प्लांट को हमेशा रखना है हरा, तो कब और कितना दें पानी, Tips