मार्केट गिरने से NAV कम होता है, जिससे यूनिट का वैल्यूएशन घटता है.
म्यूचुअल फंड में गोल के करीब पहुँचें तो पैसा निकालें.
म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन खराब हो तो समीक्षा करें और अच्छे ऑप्शन तलाशें.
फंड हाउस के बड़े बदलाव निवेश रणनीति को प्रभावित कर सकते हैं.
इमरजेंसी में कर्ज से बचने के लिए फंड से पैसा निकालें.
टारगेट पूरा होने पर कम जोखिम वाले ऑप्शन में निवेश करें.
खराब प्रदर्शन वाले फंड से पैसा निकालकर अच्छे फंड में निवेश करें.
फिक्स्ड इनकम वाले ऑप्शन में निवेश से जोखिम कम होता है.
पोर्टफोलियो की नियमित समीक्षा से सही निर्णय लेना आसान होता है.
लंबी अवधि के निवेश को समय दें.छोटे झटकों से न घबराएं.
अपनी जरूरतों को प्राथमिकता दें और प्लानिंग के साथ कदम उठाएं.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!