WhatsApp में जल्द ही टू-वे वॉइस चैट में AI फीचर आने वाला है.
इस नए फीचर से यूजर्स को वॉइस चैट का नया एक्सपीरियंस मिलेगा.
यूजर्स सेलिब्रिटी की आवाज का उपयोग करते हुए एक-दूसरे से चैट कर पाएंगे.
WhatsApp के AI वॉइस फीचर में कई पेच, टोनलिटी, लहजा शामिल होगा.
Meta इस फीचर को पहले एंड्रॉयड बीटा टेस्टर के लिए रोल आउट करेगा.
Meta ने पहले मैसेंजर पर कस्टम AI चैटबॉट पेश किया था.
WhatsApp का यह फीचर कई देशों के स्लाइल में भी वॉइस सपोर्ट देगा.
यूजर्स सेलिब्रिटी की आवाज को अपने हिसाब से यूज कर सकेंगे.
Meta AI वॉइस मोड में नीले रंग का आइकॉन शॉर्टकट के रूप में दिख सकता है.
इस फीचर से वॉइस चैट का अनुभव पहले से अधिक इंटरैक्टिव और मजेदार हो जाएगा.
Thanks For Reading!