WhatsApp में जिससे चाहें छिपाएं DP, यहां जानें पूरा प्रोसेस!

Aishwarya Awasthi

Nov 20,2024

व्हाट्सऐप में आप जिससे चाहें डीपी छुपा सकते हैं.

इसके लिए सेटिंग्स में आपको जाना होगा.

सेटिंग्स के अंदर 'Account' विकल्प पर क्लिक करें.

फिर अकाउंट में जाकर 'Privacy' पर टैप करें.

'Privacy' में 'Profile Photo' पर क्लिक करें.

यहां डीपी हाइड करने के लिए इस विकल्प को चुनें.

कॉन्टैक्ट्स का चयन करने से जिससे डीपी छुपानी है, उन्हें चुनें.

चयन के बाद सेटिंग्स अपने आप सेव हो जाएंगी.

चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से डीपी छुपाने का यह आसान तरीका है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Smart SIP या Regular SIP: निवेश के लिए क्या बेस्ट, जानें पूरा गणित