Whatsapp का एक और नया फीचर धमाल कर रहा है.
ये वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर लॉन्च किया है.
इस फीचर से वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में बदला जा सकेगा.
यह फीचर यूजर्स की बातचीत को बाधित नहीं करेगा.
इस फीचर ये यूजर्स भीड़भाड़ या व्यस्त माहौल में बोलकर टाइप कर सकेंगे.
इसके लिए सेटिंग्स में जाकर "वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट" विकल्प को ऑन करें.
यूजर्स अपनी सुविधा अनुसार ट्रांसक्रिप्शन की भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं.
किसी भी वॉइस मैसेज को लंबे समय तक दबाकर पॉप-अप मेन्यू से ट्रांसक्राइब विकल्प चुनें.
इसके अलावा आप व्हाट्सएप में चैटिंग में रिटर्न के नीचे के वाइस आइकॉन पर टैप करें.
इस पर टैप करके जो बोलेंगे को टैक्स में बदल जाएगा.
(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!