दुनिया की सबसे महंगी गाय,करोड़ों की कीमत,कहां मचा रही धमाल!

Aishwarya Awasthi

Aug 24,2024

दुनिया की सबसे महंगी गाय की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

यह कीमती गाय ब्राजील में रहती है औरनाम वियाटिना-19 एफआईवी मारा इमोवीस है.

इस गाय को ब्राजील में 4.3 मिलियन डॉलर (लगभग 35 करोड़ रुपये) में बेचा गया था.

ये गाय नेल्लोर नस्ल की है, जिसका आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से कनेक्शन है.

 नेल्लोर नस्ल की गायों को भारत से ब्राजील भेजा गया था.

दुनिया में इस नस्ल की करीब 16 करोड़ गाय मौजूद हैं.

ये गायें भरपूर दूध देती हैं और तेज धूप में भी सहज रहती हैं.

इनकी मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता और कठोर त्वचा उन्हें कीड़े-मकोड़ों से बचाती है.

इसके बाद से यह नस्ल और भी प्रसिद्ध हो गई है.

फिलहाल, यह दुनिया की सबसे महंगी गाय मानी जाती है.

Thanks For Reading!

Next: Tax सेविंग और शानदार रिटर्न,इस स्कीम में मिलेगा भरकर फायदा