गाय-भैंस से दूध निकालने का सही समय बहुत अहम होता है.
सुबह और शाम को दूध निकालना सबसे अच्छा समय माना जाता है
सुबह सूरज निकलने के बाद और शाम को सूरज ढलने के बाद दूध निकालना फायदेमंद होता है.
रातभर आराम के बाद सुबह के समय थनों में ज्यादा दूध जमा होता है.
शाम के समय पशु दिनभर का खाना खाकर दूध का उत्पादन बढ़ाते हैं.
दूध निकालने का समय सीधे दूध की मात्रा को प्रभावित करता है.
बीच में दूध निकालने से थनों में पर्याप्त दूध नहीं जमा होता.
सुबह और शाम पशु अधिक शांत रहते हैं, जिससे दुहाई आसान होती है.
ज्यादा तापमान के कारण दिन में दूध की मात्रा कम हो सकती है.
दूध निकालने की टाइमिंग में बदलाव न करना चाहिए.
25 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय-भैंस का दूध तीन बार निकालना चाहिए.
सही समय पर दूध निकालने से उत्पादन में बढ़ोतरी होती है.
Thanks For Reading!