Pink Tax क्या है? महिलाएं क्यों अनजाने में कर रही इसको Pay?

Aishwarya Awasthi

Jan 08,2025

पिंक टैक्स महिलाओं से लिया जाने वाला एक प्रकार का टैक्स है

यह कोई अधिकारिक टैक्स नहीं है, बल्कि एक इनडायरेक्ट चार्ज है.

पिंक टैक्स की वजह से महिलाओं के सामान पुरुषों की तुलना में महंगे होते हैं.

मेकअप,नेलपेंट, लिपस्टिक, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और सैनिटरी पैड जैसे प्रोडक्ट्स पर लगता है ये.

यही कारण कि पुरुषों का लिप बाम ₹70 और महिलाओं का ₹150 में मिलता है.

कंपनियां दावा करती हैं कि महिलाओं के सामान बनाने में अधिक खर्च होता है.

वैसे यह टैक्स सरकार को नहीं, बल्कि कंपनियों को जाता है.

पिंक टैक्स से कंपनियों की आय कई गुना बढ़ जाती है.

पिंक टैक्स भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में महिलाओं से लिया जाता है.

पिंक टैक्स की वजह से महिलाओं को अपने सामान पर ज्यादा खर्च करना पड़ता है.

खासकर महिलाओं के पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर पिंक टैक्स का ज्यादा असर है.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 60 के बाद कितने पैसों की जरूरत? सैलरी और उम्र के हिसाब से जानें गणित