फेस्टिव सीजन में EMI बिना ब्याज! तो No Cost EMI का पूरा फायदा कैसे लें?

Aishwarya Awasthi

Oct 14,2024

क्रेडिट कार्ड आजकल पेमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन बन गए हैं.

क्रेडिट कार्ड के यूज से रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक जैसे लाभ मिलते हैं.

फेस्टिव सीजन में क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर भी मिलते हैं.

इससे शॉपिंग, बैंक और खरीदार- सभी को फायदे मिलते हैं.

इससे खरीदारी करते समय बिल का भुगतान समय पर करना बेहद ज़रूरी है.

नो-कॉस्ट EMI का यूज बड़े खर्चों को आसान किस्तों में बांटने का तरीका है.

नो-कॉस्ट EMI पर खरीदी गई चीजों में कभी-कभी छिपा हुआ ब्याज भी शामिल होता है.

नो-कॉस्ट EMI का फायदा मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और महंगे गैजेट्स पर मिलता है.

क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय बजट का ध्यान रखना आवश्यक है.

EMI आपके मासिक बजट का 40% से ज्यादा न हो, इसका ध्यान रखें.

गैर-जरूरी चीजें खरीदने से बचें, खासकर नो-कॉस्ट EMI के तहत.

EMI का विकल्प चुनते समय छिपी हुई या अतिरिक्त लागतों को जरूर जांचें

Thanks For Reading!

Next: SIP में निवेश का सही तरीका, 7-5-3-1 रूल से मिलेगा बंपर रिटर्न?