ICICI की FD स्कीम:₹5 लाख जमा पर 15 महीने बाद की क्या होगी मैच्योरिटी?

Aishwarya Awasthi

Nov 24,2024

ICICI बैंक ग्राहकों के लिए तगड़ा ऑफर लाती है.

ICICI बैंक लोगों को एफडी पर तगड़ी रिटर्न देकर मालामाल करती है.

तो जानेंगे इसकी 15 महीने की एफडी पर 5 लाख जमा करने पर क्या मैच्योरिटी होगी?

ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टाइम की एफडी चलाती है.

एफडी पर बैंक 3.00 से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज देता है.

15 से 18 महीने की एफडी पर सामान्य नागरिकों 7.25 % और सीनियर सिटीजन को 7.80% ब्याज मिल सकता है.

15 माह की एफडी पर ₹5 लाख जमा करने पर सामान्य नागरिकों की मैच्योरिटी का फंड करीब ₹5,47,094 होगा.

इसमें 47,094 रुपये ब्याज़ के तौर पर होंगे.

15 महीने की एफडी पर 5 लाख जमा करने पर सीनियर सिटीजन की मैच्योरिटी का फंड करीब 5,50,806 का बनेगा.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Income Tax के मामले में टॉप 10 देश,आधी सैलरी पर सरकार का कब्जा!