आर्बिट्राज फंड: निवेशकों की नई पसंद, रिटर्न से रिस्क तक की जानकारी

Aishwarya Awasthi

Aug 27,2024

म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

बड़े निवेशक आर्बिट्राज फंड्स में निवेश को अच्छा मान रहे हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पिछले एक साल में आर्बिट्राज फंड्स में ₹1.08 लाख करोड़ का इनफ्लो हुआ.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आर्बिट्राज फंड्स का AUM पिछले साल में दोगुना होकर ₹2.21 लाख करोड़ हुआ.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आर्बिट्राज फंड्स ने पिछले एक साल में 7.48% का औसत रिटर्न दिया.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आर्बिट्राज फंड्स शेयर बाजार के कैश और फ्यूचर मार्केट के अंतर से मुनाफा कमाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कम से कम 65% निवेश इन फंड्स का इक्विटी में होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आर्बिट्राज फंड्स, एक सेगमेंट से सस्ते में शेयर खरीदकर दूसरे में महंगे में बेचते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मार्केट में उलटफेर होने पर भी आर्बिट्राज फंड्स को नुकसान नहीं होता.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आर्बिट्राज फंड्स पर टैक्स, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की तरह लगता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एक साल से कम में निवेश निकालने पर 15% शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

एक साल के बाद निवेश निकालने पर 10% लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

Thanks For Reading!

Next: गेहूं काटने की मशीन कितनी महंगी है? 6 बेस्ट ऑप्शंस की कीमत जानें