महंगाई के दौर में लोग पैसा बचाने के लिए SIP का रुख कर रहे है.
SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक आसान और बेस्ट ऑप्शन है.
SIP का 7-5-3-1 रूल छोटी रकम से भी बड़ी बचत का ऑप्शन है.
SIP का 7 साल नियम: कम से कम 7 साल तक इक्विटी फंड में निवेश करके बेस्ट रिटर्न मिलता है.
5 फिंगर फ्रेमवर्क: पोर्टफोलियो को विविधता देने के लिए 5 एसेट क्लास में निवेश करना होता है.
SIP का 3 चरण नियम: निवेशक निराशा, चिड़चिड़ाहट, घबराहट के समय संयम रखें.
SIP का 1 नियम: हर साल अपनी SIP राशि को थोड़ा-थोड़ा बढ़ाएं ताकि बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकें.
SIP के दौरान शुरुआती सालों में 7-10% रिटर्न मिलने पर भी सकारात्मक सोच बनाए रखें.
संयम और नियमों से SIP निवेश से लंबी अवधि में अधिकतम लाभ मिलेगा.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!