कौन सी है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन?
Aishwarya Awasthi
Mar 20,2024
भारतीय रेल में हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं
लेकिन क्या देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन को जानते हैं
बता दें विवेक एक्सप्रेस के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है
ये ट्रेन करीब 4 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर 4 दिन में तय करती है
इसकी शुरुआत 2011-12 में स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस पर शुरू हुई है
डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है ये ट्रेन
इस दौरान यह ट्रेन 4189 किलोमीटर लंब सफर तय करती है
लंबी दूरी तय करने के मामले में ये दुनिया में 24वें स्थान पर है
ये असम, नागालैंड, बिहार, वेस्ट बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल होते हुए 59 स्टेशनों पर रुकती है
Thanks For Reading!
Next: गुलाब की जड़ में डालें बस ये खाद,फूल की नहीं होगी कमी
और खबरें देखें