Cancer: महिलाओं में हो रहा'पेटीकोट' कैंसर, जानें लक्षण और बचाव

Aishwarya Awasthi

Nov 16,2024

पेटीकोट कैंसर महिलाओं को हो रहा है.

यह स्किन कैंसर का एक प्रकार है.

ये कमर पर टाइट पेटीकोट बांधने के कारण हो सकता है.

टाइट पेटीकोट से त्वचा पर लगातार दबाव देता है जिससे जलन और अल्सर बनता है.

स्टडी में भारत की दो महिलाओं में पेटीकोट कैंसर की पुष्टि हुई है.

कमर पर काले निशान, त्वचा की मोटाई, और काले धब्बे इसके शुरुआती संकेत हैं.

ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.

तंग कपड़े और साड़ी की टाइट गांठ से त्वचा पर घाव हो सकता है.

लंबे समय तक टाइट पेटीकोट पहनने से अल्सर घातक घाव में बदल सकता है.

जहां तक हो पेटीकोट को ढीला बांधें और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें.

साड़ी की गांठ को बार-बार बदलें और ज्यादा टाइट न रखें.

इसके लिए महिलाएं संतुलित आहार लें और नियमित शारीरिक गतिविधियां करें.

लक्षण पहचान कर समय पर इलाज कराने से यह समस्या रोकी जा सकती है.

(इनपुट:आईएएनएस)

Thanks For Reading!

Next: शायद ही पता हो SIP का 40x20x50 फॉर्मूला,20 साल में बनेंगे करोड़पति!