बेशकीमती ही नहीं आलीशान भी है विराट का विला, दिल थामकर देखें नजारा

Aishwarya Awasthi

Jan 16,2025

विराट और अनुष्का जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं.

ये दोनों अपने नए अलीबाग के घर में शिफ्ट होंगे.

काफी समय से इस घर में काम चल रहा था.

विराट कोहली ने हाल ही  में अपने घर की झलक दिखाई है.

विराट ने डाइनिंग एरिया से लेकर बेडरूम तक की झलक दिखाई.

विला में स्टाफ क्वार्टर और कवर पार्किंग की भी व्यवस्था है.

इस घर की नेम प्लेट भी खुद में काफी खास है.

विराट और अनुष्का अक्सर अपने आलीबाग विला में छुट्टियां मनाने आते हैं.

विला में 4 बाथरूम, विशाल गार्डन और बेहतरीन आर्किटेक्चरल डिज़ाइन इसे खास बनाता .

Thanks For Reading!

Next: सैलरी के हिसाब से खरीदें कार?इस फॉर्मूला से नहीं बिगड़ेगा बजट