IPO से बनाएं पैसा: विशाल मेगा मार्ट का IPO बरसाएगा पैसा,जानें

Aishwarya Awasthi

Dec 07,2024

विशाल मेगा मार्ट ने IPO के लिए 74-78 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है.

ये IPO 11 दिसंबर से शुरू होगा और 13 दिसंबर को बंद होगा.

एंकर निवेशकों के लिए बोली 10 दिसंबर को खुलेगी.

IPO पूरी तरह प्रमोटर्स समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा OFS है.

इस IPO से कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा.

 वर्तमान में समयत सर्विसेज एलएलपी की विशाल मेगा मार्ट में 96.55% हिस्सेदारी है.

विशाल मेगा मार्ट के पास 30 जून 2024 तक भारत में 626 सक्रिय स्टोर्स हैं.

कंपनी के पास एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है.

भारत का रीटेल मार्केट 2023 में ₹68-72 लाख करोड़ का था, जो 2028 तक ₹104-112 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है.

विशाल मेगा मार्ट के IPO का अपडेटेड मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) तैयार किया गया है.

विशाल मेगा मार्ट IPO भारतीय बाजार में तेजी लाने का उद्देश्य रखता है.

कंपनी का फोकस भारत के तेजी से बढ़ते रीटेल मार्केट पर है

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: 10,000 के इन्वेस्टमेंट पर पैसों की होगी बारिश, धांसू हैं ये Top Business