UP By-Election में रंग लाई योगी की मेहनत, बीजेपी+ 9 में से 7 पर आगे

Aishwarya Awasthi

Nov 23,2024

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए 9 सीटों के नजीते आने वाले हैं.

 23 नवंबर को अब तक के नतीजों में बीजेपी आगे है.

9 में से 7 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है.

2 सीटों पर 10.30 बजे तक सपा आगे चल रही है

बीजेपी की बढ़ से साफ है कि योगी पर लोगों को भरोसा है.

सुबह 10 बजे तक करहल और सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.

बाकी सात सीटों, मंझवा, कटेहरी, मीरापुर, फूलपुर, खैर, कुंदरकी, गाजियाबाद बीजेपी-गठबंधन आगे है.

अगर 7 सीट बीजेपी-गठबंधन जीतता है तो ये अपने आप में बड़ी जीत होगी.

(नोट:खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: Income Tax के मामले में टॉप 10 देश,आधी सैलरी पर सरकार का कब्जा!