UP बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें किसने किया टॉप

Aishwarya Awasthi

Apr 20,2024

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 

10वीं की बोर्ड परीक्षा में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 82.60 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

लड़कियों का पास प्रतिशत: 93.40% लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05 % है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्टूडेंट्स upmsp.edu.in पर रोल नंबर व रोल कोड डालकर रिजल्ट चेक करें.

upresults.nic.in.results.upmsp.edu.in,UP Board Result 2024 पर भी देखें रिजल्ट.

जी हां शुभम वर्मा 12वीं और प्राची 10वीं के Topper रहे हैं.

शुभम वर्मा के अंक (489/500) रहे हैं व प्राची निगम के 591 अंक रहे हैं.

सीएम योगी ने सभी पास होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है.

Thanks For Reading!

Next: क्या है पीएम किसान मानधन योजना? जानें इसके बड़े लाभ