राष्ट्रपति भवन नहीं, दिल्ली के इस कोने में छपता है बजट
Yogita Ladha
Jan 28,2024
हर साल फरवरी में कंद्र बजट पेश होता है. ये समय आम जनता और सरकार के लिए बेहद खास होता है.
अब तक आजाद भारत में कुल 93 बजट पेश हुए हैं. 1950 तक इसे राष्ट्रपति भवन में प्रिंट किया जाता था.
दरअसल, साल 1950 में जॉन मथाई वित्त मंत्री थे और इसी साल बजट का कुछ हिस्सा लीक हो गया था.
बस फिर क्या था आरोपों के चलते जॉन मथाई के खिलाफ प्रोटेस्ट हुए और बजट पेशी के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
लीक होने की वजह से बजट मिन्टो रोड स्थित सरकारी प्रेस में छपने लगा.
हालांकि, 1980 से बजट नॉर्थ ब्लॉक यानी वित्त मंत्रालय में प्रिंट किया जाता है.
बता दें, आज तक केंद्रीय बजट नॉर्थ ब्लॉक में ही प्रिंट होता आया है.
Thanks For Reading!
Next: लंबी लाइनों से परेशान तो जान लें FASTag रिचार्ज के 7 तरीके
और खबरें देखें