दिसंबर की ठंड में तुलसी को हरा रखना मुश्किल होता है.
तुलसी को दिसंबर में ग्रीन रखने के लिए रोज 4-5 घंटे धूप देना जरूरी है.
तुलसी में बार बार पानी देने से बचें, ताकि जड़ें ना सड़ें.
दिसंबर की ठंड में रात में तुलसी के पौधे को ढक दें.
जलनिकासी वाली मिट्टी में जैविक खाद मिलाएं.
इस ठंड में सिंचाई के लिए गुनगुना या ताजा पानी बेहतर है.
पौधे में कीट दिखने पर नीम का तेल छिड़कना ना भूलें.
फंगस हटाने के लिए जड़ में 15 दिन में एक बार हल्दी का पानी डालें.
(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)
Thanks For Reading!