तुलसी का सूखा पौधा होगा हरा,बस ये सिंपल टिप्स करें फॉलो

Aishwarya Awasthi

Dec 14,2024

तुलसी को 'क्वीन ऑफ हर्ब्स' और सनातन धर्म में देवी का दर्जा मिला है.

अचानक से तुलसी के पौधे के मुरझाने के कारण कई हैं.  

अधिक पानी, कम धूप और खाद की अधिकता से तुलसी मुरझा सकती है.

कीड़ों के कारण तुलसी का पौधा खराब होने लगता है.

मुरझाए पौधे को हरा-भरा करने के लिए गोबर और सूखी नीम पत्ती का पाउडर मिट्टी में डालें.

तुलसी में पानी तभी डालें जब मिट्टी पूरी तरह सूख जाए.

सर्दी में तुलसी के पौधे में पानी की मात्रा कम रखें.

हरा रखने के लिए तुलसी को 4-5 घंटे धूप मिलना आवश्यक है.

तुलसी की बेहतर ग्रोथ के लिए हफ्ते में एक बार छटाई करें.

पानी में एक चम्मच डिश लिक्विड मिलाकर छिड़काव करें.

गमला बदलते समय जड़ को सावधानी से निकालें ताकि पौधा स्वस्थ रहे.

(नोट: खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है)

Thanks For Reading!

Next: कम इंटरेस्ट रेट पर पर्सनल Loan: बैंक या ऑनलाइन,कौन है सस्ता-बेस्ट!