World TB Day: टीबी के लिए बेस्ट है ये हेल्दी डाइट चार्ट

Aishwarya Awasthi

Mar 24,2024

टीबी की परेशानी लोगों के लिए घातक होती है.

बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण से फेफड़ों की टीबी होती है.

टीवी से बचने के लिए हेल्दी फूड्स का खाना चाहिए.

प्रोटीन युक्त आहार जैसे पनीर, सोयाबीन, अंडा, टोफू खाएं.

कैलोरी से भरा दलिया, मूंगफली, गेहूं और रागी को खा सकते हैं.

आवंला, अमरूद, संतरा, नट्स, गाजर को डाइट में जोड़ें.

सूरजमुखी के बीज, चिया सीड्स, कद्दू और असली के बीज खाएं.

डाइट में ग्रीन टी को शामिल करना चाहिए.

काली मिर्च फेफडों के लिए अच्छी मानी जाती है.

लहसुन के अंदर भी कई हेल्दी गुण पाए जाते हैं.