इश्क नहीं हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है गुलाब, जानें 8 फायदे

Aishwarya Awasthi

Sep 22,2024

गुलाब के फूलों का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है.

गुलाब में विटामिन E, C, और A जैसे तत्व होते हैं.

गुलाब सेल्स को स्वस्थ रखने में और म्यूटेशन को रोकते हैं.

गुलाब के फूल त्वचा की डलनेस और ड्राईनेस को दूर करते हैं.

ये स्किन को मॉइश्चराइज करते हैं और नई त्वचा के विकास में मदद करते हैं.

गुलाब के फूल इम्यूनिटी को बढ़ाकर संक्रमण से बचाव करते हैं.

रोजहिप टी चिंता और टेंशन को कम करने में मदद करती है.

गुलाब को गुलकंद पाचन तंत्र को तेज करता है और खाना तेजी से पचाता है.

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर, ये दर्द और नसों की अकड़न में राहत देता है.

गुलाब की पंखुड़ियाँ इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करती हैं.

गुलकंद वाला दूध मूड स्विंग्स और नींद की समस्या को कम करता है.