Heart Attack आने से पहले क्या फील होता है? दिखते हैं ये 6 लक्षण

Aishwarya Awasthi

Sep 28,2024

29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे को मनाया जाता है.

वैसे आजकल हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है.

तेजी से बिगड़ती लाइफस्टाइल,पॉल्यूशन हार्ट अटैक इसका कारण है.

हार्ट अटैक के कारण मरीज की मौत इतनी जल्दी हो सकती है कि मेडिकल हेल्प भी नहीं मिल पाती.

हालांकि हार्ट अटैक से पहले बॉडी कुछ संकेत देती है, जिन्हें पहचानना महत्वपूर्ण है.

हार्ट अटैक का सामान्य लक्षण है छाती में दर्द, जो बाईं तरफ भी महसूस हो सकता है.

कुछ लोगों को दर्द के बजाय सांस लेने में कठिनाई होती है, खासकर डायबिटीज मरीजों को.

हार्ट अटैक के दौरान बेहोशी आ सकती है, जो ऑक्सीजन की कमी से होती है.

ब्लॉकेज के कारण दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है, जो गंभीर संकेत है.

दर्द हमेशा तेज नहीं होता, कभी-कभी यह हल्का भी हो सकता है.

महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तुलना में अलग हो सकते हैं, जैसे थकान और मानसिक तनाव.