क्यों मनाते हैं वर्ल्ड अर्थ डे? जानें इस साल का स्पेशल थीम...

Aishwarya Awasthi

Apr 22,2024

वर्ल्ड अर्थ डे को 22 अप्रैल को मनाया जाता है.

लोगों को पृथ्वी का महत्व समझाने के लिए मनाते हैं ये दिन.

1969 में यूनेस्को सम्मेलन में जॉन मैककोनेल ने इसको शुरू किया था.

1970 में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में  वर्ल्ड अर्थ डे मना था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

2016 में इस दिन को जयवायु संरक्षण के लिए समर्पित किया गया था.

हर साल ये दिन एक खास थीम के साथ मनाया जाता है.

2024 की थीम प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक को रखा गया है.

जिसका उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समर्पित है.

असल में प्लास्टिक का यूज फिलहाल जीवन के लिए जहर बन रहा है.