अप्रैल में क्रासुला को हरा रखने के सिंपल Tips

Aishwarya Awasthi

Apr 01,2024

घर में क्रासुला का पौधा खास रूप से लगाते हैं.

इस पौधे को उचित मात्रा में देखरेख की होती है जरूरत.

ऐसे में अप्रैल के मौसम में आसानी से क्रासुला का पौधा कर सकते हैं हरा.

ग्रोथ बढ़ाने और हरा रखने के लिए तेज धूप से दूर रखें पौधा.

क्रासुला को बार-बार पानी देने से बचना चाहिए.

विटामिन-ई और सी के कैप्‍सूल को काट कर डालना अच्छा मानते हैं.

 क्रासुला के पौधे की मिट्टी और गमले को भी चेंज करते रहें.

क्रासुला की जड़ में पानी मिलाकर गोबर की खाद को डालें.

पौधे की पीली पत्तियों को तुरंत हटा देना चाहिए.