Top 5 Animation software: एनिमेशन में बनाएं शानदार करियर, कमाएं लाखों

Radha Tiwary

Apr 06,2024

आज के समय में Animation  काफी हद तक हर फिल्ड पर अपनी पहुंच दिखा चुका है.

बात गेमिंग की करें, बच्चों की स्टोरी की या किसी भी टॉपिक को आसानी से समझाने की  Animation  ही हर जगह छाया है.

अगर आपको भी  एनिमेशन का शौक है तो आप इसमें अपना करियर बनाकर घर बैठे लाखों कमा सकते हैं.

आपको बताते हैं ऐसे 5 सॉफ्टवेयर के बारे में जिसकी मदद से आप एक एनिमेशन स्टार बन सकते हैं.

पिछले कई सालों से एनिमेशन सबसे ज्यादा डिमांड वाले करियर ऑप्शन में से एक है.

एनिमेशन सीखने के बाद आप फिल्म, TV के साथ Youtube channel खोल लाखों कमा सकते हैं.

आज के समय में कई ऐसे ऑनलाइन कोर्स हैं, जिसे आप आसानी से घर बैठे सीख सकते हैं.

एनिमेशन पसंद है तो इस फील्ड में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स कर सकते हैं.

इन कोर्स में कर बना सकते हैं करियर Diploma in VFX Diploma in 3D animation and VFX Bachelor in visual arts

इसमें आपको 50 हजार से लेकर लाखों की कमाई हो सकती है.

Blender-Blender एक open source फ्री 3D एनिमेशन सॉफ्टवेयर है.