बिना NEET पास किए भी मेडिकल के इन फील्ड में बना सकते हैं करियर

Radha Tiwary

Apr 28,2024

अगर आप नीट पास नहीं कर पाए हैं तो भी आप 12वीं के बाद कई मेडिकल फील्ड में करियर बना सकते हैं.

इन कोर्स करने के लिए आपको नीट पास करने की जरूरत नहीं है.

नीट (NEET) का फुल फॉर्म NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST है. यह राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NTA की तरफ से आयोजित किया जाता है.

नीट के अलावा इस फील्ड में बना सकते हैं करियर

बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी- यह तीन साल का कोर्स होता है.

बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी- यह 4-5 साल का कोर्स होता है.

डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन- यह 2 साल का कोर्स होता है.

बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग- यह 4 साल का कोर्स होता है.

बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक- यह 4 साल का कोर्स होता है.

बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी- यह 3 साल का कोर्स होता है.

बैचलर ऑफ रेस्पिरेटरी थेरेपी- यह कोर्स 4 साल का होता है.

बैचलर इन साइकोलॉजी- यह कोर्स 3 साल का होता है.

बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज- यह 5 साल का कोर्स होता है.

बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज- यह 5 साल का कोर्स होता है.