12 साल में एक बार खिलता है ये फूल, जानें

Aishwarya Awasthi

Apr 24,2024

कई तरह के फूल वाले पौधे प्रकृति ने दिए हैं.

लेकिन कभी आपने सालों में एक बार खिलने वाले फूल का नाम सुना है.

जी हां एक पौधा है जिस पर 12 साल में एक बार ही फूल खिलता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

फूल 12 साल में एक बार केरल के नीलगिरी पहाड़ियों में खिलता है.

नीलगिरी की पहाड़ियों में खिलने के कारण इसको नीलकुरिंजी कहते हैं.

इसको दुनिया के असाधारण फूलों में एक मानते हैं

12 साल तक इसकी एक झलक का सभी इंतजार करते हैं.

ये फूल देखने में जामुनी रंग का दिखाई देता है.

हालांकि केरल के लोग इस फूल को कुरिंजी कहते हैं.

इसको स्ट्रोबिलेंथस की एक खास किस्म माना जाता है.