Shardiya Navratri:नवरात्रि कल से शुरू,कलश स्थापना का मुहूर्त-विधि जानें

Aishwarya Awasthi

Oct 02,2024

 शारदीय नवरात्रि का पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

इस वर्ष नवरात्रि का पहला दिन गुरुवार को है.

नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है.

घट स्थापना का शुभ समय सुबह 9:36 बजे से शुरू होकर 1:34 बजे तक रहेगा.

11:46 बजे से 1:34 बजे का समय अति शुभ माना गया है.

पहले दिन ऐन्द्र योग और हस्त नक्षत्र का संयोग रहेगा.

पूजा स्थान की सफाई और चौकी पर लाल वस्त्र बिछाना आवश्यक है.

मिट्टी के पात्र में जौ और कलश का पूजन करें.

कलश पर कलावा बांधें और स्वास्तिक बनाएं.

कलश के ऊपर आम या अशोक के 5 पत्ते और नारियल रखें.

सभी देवी-देवताओं का आवाह्न कर व्रत का संकल्प लें.