शमी को रखना है हरा,तो जड़ में डालें बस ये चीज

Aishwarya Awasthi

Mar 30,2024

शमी का पौधा घरों में खूब लगाते हैं.

इस पौधे में धार्मिक और औषधीय गुण होते हैं.

कई कारणों से ये पौधा अचानक से सूख जाता है.

हालांकि एक चीज है जो इसको रखती है हरा.

जी हां शमी की जड़ में डालें  स्पेशल खाद.

शमी में सरसों की खली,नमक का यूज करें.

रातभर सरसों की खली को भिगोकर दरदरा पीसें.

फिर इसको शमी की जड़ में डालकर हल्का पानी दें.

शमी पर ये खली हर 15 दिन में एक बार यूज करें.

नमक को पानी में डालकर 5 दिन के लिए छोड़ें.

फिर इस मिश्रण को भी शमी की जड़ में डाल दें.

इन दोनों तरीकों से हराभरा रहेगा शमी का पौधा.