पूरी  गर्मी हरे रहेंगे आउटडोर प्लांट्स,Tips

Aishwarya Awasthi

Apr 06,2024

गर्मियों में आउटडोर प्लांट्स मुरझाना आम बात है.

सूरज की तेज धूप के कारण पौधे मुरझाते हैं.

हालांकि कुछ बातों का ध्यान रखकर पौधे रहे रह सकते हैं.

गर्मियों में सूखी टहनियों को काटकर हटा देना चाहिए.

सूखे और मुरझाए हुए पत्तों और फूलों को पेड़ से दूर करें.

सुबह शाम पौधे में जरूरत के हिसाब से पानी दें.

पौधे को सीधा सूरज की धूप से बचाना चाहिए.

किसी कपड़े या फिर सीट आदि से पौधे को ढक देना चाहिए.

शाम की हवा और उगते सूरज की धूप पौधे में दें.

जरूरत से ज्यादा जैविक खाद का यूज ना करें.