डायबिटीज में कभी ना खाएं ये दाल, जानें नाम!

Aishwarya Awasthi

Mar 30,2024

डायबिटीज के मरीजों को खानपान का ध्यान रखना चाहिए.

कुछ खाने की चीजें शुगर में कभी नहीं खाते हैं.

माना जाता है कि डायबिटीज में एक दाल भी नहीं खाते हैं.

तो जानेंगे किस दाल को मरीजों को संभलकर खाना चाहिए.

उड़द की दाल डायबिटीज में मरीजों को संभलकर खाना चाहिए.

असल में उड़द की दाल की तासीर बादी बताई जाती है.

घी आदि डालकर खाने से ये और अनहेल्दी हो जाती है.

इसको खाने से शुगर लेविल बढ़ने के चांस रहते हैं.

ऐसे में जब भी ये दाल खाएं थोड़ा लिमिट का ध्यान रखें.

जहां तक हो डॉक्टर के सलाह के बाद ही कोई भी दाल खाएं