NEET के अलावा इन मेडिकल फील्ड में भी बना सकते हैं करियर

Radha Tiwary

Feb 06,2024

इस कोर्स में आपको ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है.

B.Sc. in OTT

इस कोर्स में आपको  MRI और CT स्कैन के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स के बाद आपको हॉस्पिटल में मशीन ऑपरेटर की जॉब मिल जाएगी.

BSc Radiology

इस कोर्स में आपको ऑडिओलॉजिस्ट, हियरिंग डिसऑर्डर के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स के बाद आप स्पीच थेरेपिस्ट्स और स्पीच-लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट बन सकते हैं.

B.Sc. in Audiology and Speech Therapy

इस कोर्स में आपको बेसिक हेल्थ फैसिलिटी के बारे में सिखाया जाता है. इसके साथ ही आपको इमरजेंसी सिचुएशन में तुरंत मदद के लिए भी ट्रेनिंग दी जाती है.

Diploma in Rural Health Care

नीट (NEET) का फुल फॉर्म NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST है. यह राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा NTA की तरफ से आयोजित किया जाता है. NEET एक तरीके का ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) है.

क्या है NEET?

भारतीय चिकित्सा और दंत चिकित्सा संस्थानों में एमबीबीएस और बीडीएस डिग्री के लिए प्रवेश परीक्षा है. यह राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा संचालित किया जाता है.