सिंपल शब्दों में जानें कैसे होती है वोटों की गिनती?

02 June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 02,2024

लोगों के मन में सवाल रहता है कि वोटों की काउंटिंग कैसे होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सभी जानना चाहते हैं कि किसी सीट के जल्दी तो कहीं के देरी से रिजल्ट क्यों आते हैं?

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

रिटर्निंग ऑफिसर की निगरानी में मतगणना केंद्र के अंदर सभी काम होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पहले इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट (ETPB) और पोस्टल बैलट (PB) गिने जाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इसके आधे घंटे के बाद नॉर्मल वोट की काउंटिंग होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मतगणना केंद्र में 14 टेबल में रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर की मेज होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यहां पार्टी का उम्मीदवार या उनके एजेंट उपस्थित रह सकते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वोटों की गिनती में एक राउंड में 14 EVM के वोट की गिनती के बाद एजेंट से फॉर्म 17-C साइन कराके रिटर्निंग अफसर को देते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

किसको कितने वोट मिले इसकी निगरानी के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

कई बार वीपीपैट मशीनों की भी पर्चियां गिनी जाती हैं. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मतगणना केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू होती है. 

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

EVM पर विश्वास ना होने पर दुबारा काउंटिंग में  VVPAT की पर्चियां गिनी जाती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वोटों की गिनती के बाद सारा डेटा  कंट्रोल यूनिट मेमोरी सिस्टम में सेव होता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.