किडनी खराब होने से पहले करती है ये 10 इशारे...

Aishwarya Awasthi

Sep 10,2024

किडनी खराब होने से पहले कुछ लक्षण हमारे शरीर में दिखते हैं.

शरीर में सूजन – पैरों, टखनों, चेहरे और हाथों में सूजन.

थकान – कमजोरी और अत्यधिक थकान महसूस होना.

भूख में कमी – भूख का कम लगना या खाने का मन न करना.

सांस फूलना– थोड़ा चलने पर या आराम करते समय सांस फूलना.

पेशाब में जलन-पेशाब में कई तरह की दिक्कतें महसूस होना.

हाथ-पैर में ठंडापन – हाथ-पैर ठंडे और सुन्न महसूस होना.

बीपी में वृद्धि– उच्च रक्तचाप होना या ब्लड प्रेशर कंट्रोल में न रहना.

मतली और उल्टी – पेट में गड़बड़ी, मिचली और उल्टी की समस्या.