गर्मी में मनी प्लांट को हरा रखने के Tips

08 June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 08,2024

मनी प्लांट का पौधा घरों में खास रूप से लगाते हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस पौधे को लक से भी जोड़ा जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि इस पौधे को खास केयर चाहिए होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

यही कारण है कि गर्मी में अक्सर सूख जाता है मनी प्लांट.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गर्मी में पौधे को हरा रखने के लिए तेज धूप से दूर रखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पौधे को केवल सुबह की निकलती धूप 1 से 2 घंटे दिखाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मनी प्लांट को रोशनी वाली जगह पर दिन में रखें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

मनी प्लांट की मिट्टी में चाय की पत्ती  और केला के छिलकों की खाद डालें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सुबह- शाम नॉर्मल टेम्परेचर की जरूरत के हिसाब से पानी दें.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पीली पड़ रही पत्तियों को तुरंत पौधे से हटाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पानी वाले मनी प्लांट का पानी रोज ही बदलना चाहिए.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.