कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली दवा ? इस तरह करें पहचान

Radha Tiwary

Mar 27,2024

आजकल मार्केट में नकली दवाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं.

आज के समय में लोग सर्दी, बुखार  या दर्द की मेडिसिन केमिस्ट से लेकर खा लेते हैं .

बिना किसी डॉक्टर की सलाह के खुद से दवा लेकर खाना खतरनाक हो सकता है.

ये दवाइयां नकली भी हो सकती हैं, परेशानी होने पर आप इसके लिए कंप्लेन भी नहीं कर पाएंगे.

नकली दवाइयां खाने से आपकी तबीयत खराब हो सकती है. कई बार लोगों की मौत तक हो जाती हैं.

कई बार खबरें आती हैं कि दुकान और फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली दवाइयां पकड़ी गई हैं.

ऐसे में दवा खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

असली मेडिसिन पर ब्रांड का नाम बिल्कुल सही से लिखा होगा, स्पेलिंग में कोई भी बदलाव नहीं होगा.

कई बार कई दुकान वाली काफी डिस्काउंट का लालच देकर नकली दवाइयां बेच देते हैं.

कोई भी दवा खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

दवा खरीदते समय केमिस्ट से पक्का बिल जरूर लें, ताकि बाद में परेशानी होने पर आप कंपलेन कर सकें.

असली और नकली दवा की पहचान के लिए आप दवा पर लिखा कोड 9901099010 पर sms कर सकते हैं, आपके पास thank you का मैसेज आएगा.

मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपके पास दवा की डीटेल आ जाएगी. इससे आप आसानी से पता लगा सकेंगे कि दवा असली है या नकली.

सरकार ने हाल ही में दवा कंपनियों को दवाओं के ऊपर क्यूआर कोड लगाने के लिए नोटिस जारी किया था.

नियम के मुताबिक, 100 रुपये से ज्यादा प्राइस वाले सभी दवाओं पर QR Code प्रिंट करना अनिवार्य है.

QR से आपको दवा का सही और जेनेरिक नाम, ब्रांड का नाम, मैन्युफैक्चरर की जानकारी, मैन्युफैक्चरिंग की तारीख, एक्सपायरी डेट और लाइसेंस नंबर की जानकारी मिल जाएगी.