Holi 2024: भद्रा के साए में क्‍यों नहीं किया जाता है होलिका दहन? 

Suchita Mishra

Mar 23,2024

होली के त्‍योहार की शुरुआत होलिका दहन के साथ होती है. होलिका दहन के अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है.

इस साल होलिका दहन के दिन भद्रा लग रही है. ऐसे में लोग कन्‍फ्यूज हैं कि भद्रा के साथ होलिका दहन कैसे किया जाए.

भद्रा को शास्‍त्रों में अशुभ माना गया है और भद्रा के समय कोई भी मांगलिक काम करने की मनाही है.

भद्राकाल सुबह 09:55 मिनट से रात 11:12 तक रहेगा. ऐसे में होलिका दहन भद्राकाल समाप्‍त होने के बाद ही होगा.

रात 11:12 मिनट के बाद होलिका दहन किया जा सकता है. इसके अगले दिन रंगों की होली की जाएगी.

बता दें कि भारत में होली का त्‍योहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इसकी तैयारियां काफी समय से शुरू हो जाती हैं.

होलिका दहन के अगले दिन रंग, गुलाल से होली खेली जाती है और लोग एक दूसरे को पर्व की बधाई देते हैं.