Holi 2024 Tips: जिद्दी रंगों के साइड इफेक्‍ट्स से ऐसे बचेगी आपकी स्किन

Suchita Mishra

Mar 20,2024

होली खेलते समय जिस तरह के रंगों का इस्‍तेमाल किया जाता है, वो केमिकल वाले होते हैं, साथ ही काफी जिद्दी होते हैं.

इन रंगों को स्किन से उतारने में काफी मुश्किल होती है, साथ ही स्किन को कई बार साइड इफेक्‍ट्स भी झेलने पड़ते हैं.

अगर आप भी इस बार रंगों के इस त्‍योहार में जमकर होली खेलने की प्‍लानिंग कर चुके हैं तो पहले से अपनी स्किन को प्रोटेक्‍ट जरूर कर लें.

होली खेलने से पहले स्किन को मॉइश्‍चराइज करें क्‍योंकि ड्राई स्किन पर चढ़े रंग आसानी से नहीं उतरते. साथ ही इन रंगों को हटाने में स्किन पर रैशेज आ सकते हैं.

आप चाहें तो सरसों का तेल लगा लें. तेल आपकी त्‍वचा के लिए प्रोटेक्‍शन लेयर का काम करेगा. इससे होली के बाद रंग उतारने में भी आसानी होगी.

होली आप बाहर खेलते हैं. ऐसे में स्किन को धूप से बचाने के लिए मॉइश्‍चराइजर के अलावा सनस्‍क्रीन लगाएं.

होली खेलने से पहले स्किन पर 10 मिनट तक बर्फ से मसाज करें. ये आपके रोम छिद्रों को बंद करेगी. इससे रंग आपकी स्किन में नहीं जाएंगे.