पेट से लेकर स्किन तक के लिए बेस्ट है तुलसी, जानें बेनेफिट्स

03 July 2024

Aishwarya Awasthi

Jul 03,2024

तुलसी के पौधे में कई तरह के हेल्दी गुणों को पाया जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस बदलते मौसम में तुलसी की पत्ती में बसा है सेहत का राज.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

दादी-नानी के जमाने से तुलसी के पत्तों के गुण बताए जाते रहे हैं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तुलसी की पत्ती खाली पेट खाने में इम्यूनिटी मजबूत होती है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

वजन कम करने के लिए इसका काढ़ा भी पीया जा सकता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करती है तुलसी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

स्किन की परेशानी है तो रोज तुलसी के पत्तों को खाएं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आंखों की रोशनी के लिए मानी जाती है तुलसी अच्छी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

सर्दी, जुकाम, बुखार दूर करने के लिए तुलसी की पत्ती का काढ़ा बेस्ट है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.