UP की धाकड़ बेटी जो थी भारत की पहली महिला पहलवान...

4 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 04,2024

दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक हमीदा बानो थीं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

गूगल ने खास डूडल बनाकर हमीदा को आज याद किया है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हमीदा बानो को भारत की पहली महिला पहलवान माना जाता है.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आज  के दिन ही 1954 में, उस कुश्ती मुकाबले की खबर छपी थी जिसने बानो को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हमीदा ने सिर्फ 1 मिनट 34 सेकंड में पहलवान बाबा पहलवान को हराया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हमीदा बानो का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक पहलवान परिवार में हुआ था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

1940 और 1950 के दशक में कुश्ती की 300 से अधिक प्रतियोगिताएं जीतीं थीं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हमीदा ने रूसी महिला पहलवान वेरा चिस्तिलिन को दो मिनट से भी कम समय में हरा दिया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो  6 लीटर दूध और 3 किलो मटन-चिकन खाती थी हमीदा

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.