फोन में जरूर Save कर लें ये नंबर, इमरजेंसी में मिलेगी मदद

Radha Tiwary

Apr 09,2024

आज के डिजिटल युग में क्राइम की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है.

कई बार ऐसा होता है कि कोई बड़ी घटना हो जाती है और हमें समझ नहीं आता कि हम मदद कहां से लें.

आज आपको कुछ ऐसे नंबर के बारे में बता रहे हैं जो आपके फोन में जरूर सेव होने चाहिए.

अगर कोई सरकारी कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है तो आप  Anti Corruption नंबर 1064 पर कॉल कर सकते हैं.

अगर कोई आपकी अश्लील फोटो शेयर करने धमकी देता है तो आप 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

अगर कोई आपको फोन या मैसेज के जरिए धमकी देता है तो आप 1930 पर कॉल कर सकते हैं.

अगर आपके साथ किसी भी तरह का साइबर फ्रॉड हो जाएं तो 1930 डायल करें.

यदि किसी का रोड एक्सीडेंट हो जाए तो तत्काल मदद के लिए  1073 डायल करें.

किसी कंपनी या संस्था आपके साथ फ्रॉड करती है तो 1915 नंबर पर कॉल करें.

महिला से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए वुमेन हेल्पलाइन 1091 नंबर सेव कर लें.

घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको 181 डायल करना होगा.

चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर के लिए 1098 पर कॉल पर मदद लें सकते हैं.

किसी भी तरह की सीनियर सिटीजन हेल्प के लिए  हेल्पलाइन नंबर 1091/1291 पर कॉल कर सकते हैं.

रेलवे इन्क्वायरी के लिए आपको 139 डायल करना होगा.

Thanks For Reading!

Next: प्लेन की तरह से ट्रेन में ज्‍यादा सामान पर लगती है पेनल्‍टी…