दिल्ली सरकार फ्री में दे रही सुंदर पौधे, Online करें अप्लाई!

Yogita Ladha

Feb 19,2024

दिल्ली सरकार ने साफ हवा को बढ़ावा देने के लिए खास पहल शुरू की है.

दिल्ली सरकार फ्री में पौधे दे रही है. इसके लिए आपको क्या करना होगा, यहां जानें.

दिल्ली सरकार की dillifreetree.eforest.delhi.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

होम पेज पर दिख रहे 'Get Seedling' पर क्लिक करें.

नए यूजर हैं तो Signup करें. वरना Registered User पर जाकर लॉगइन करें.

ध्यान रखें, Signup करने पर आपको ID Proof भी देना होगा.

Login करने के बाद, Application सेक्शन के डाउनमेन्यू में 'New Application' चुनें.

यहां अपने एरिया की सबसे पास नर्सरी और वो पौधा चुनें जो आप लगाना चाहते हैं.

इस पेज पर तारीख, समय के साथ कुछ अन्य जानकारी देनी होगी.

अब नीचे बने टिक बॉक्स पर क्लिक करें और 'Submit' पर क्लिक करें.

अब चुनें गए समय और जगह से अपनी सीडलिंग लें.