Holi 2024 पर चंद्र ग्रहण, जानिए क्‍या रहेगा समय और कहां-कहां दिखेगा?

Suchita Mishra

Mar 18,2024

साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण होली वाले दिन लगने जा रहा है. 24 मार्च को होलिका दहन होगा और 25 मार्च को रंगों की होली खेली जाएगी.

25 मार्च को ही चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 2 मिनट तक रहेगा.

होली और चंद्र ग्रहण का ये संयोग 100 साल बाद बन रहा है. इससे पहले होली वाले दिन चंद्र ग्रहण 1924 में लगा था.

ये उपच्छाया चंद्रग्रहण होगा. जब चंद्रमा पृथ्‍वी की उपच्‍छाया (पेनुमब्रा) में प्रवेश करके वहीं से बाहर निकल आता है तो इसे उपच्‍छाया चंद्र ग्रहण कहते हैं.

चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पहले ही सूतक के नियम लागू हो जाते हैं. इस दौरान कई तरह के काम प्रति‍बन्धित होते हैं.

हालांकि इस बार का चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इस कारण यहां पर सूतक के नियम भी लागू नहीं होंगे. 

ये ग्रहण उत्‍तर और पूर्व एशिया, यूरोप, ऑस्‍ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्‍तरी और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिका और अंटा‍र्कटिका के कई हिस्‍सों में दिखेगा.