सावधान! केमिकल से पकाए जा रहे हैं आपके फेवरेट फ्रूट

22 May 2024

Aishwarya Awasthi

May 22,2024

मार्केट में केमिकल लगे फलों को खूब बेचा जा रहा है.

कैल्शियम कार्बाइड नामक केमिकल का यूज फल पकाने के लिए हो रहा है.

FSSAI फलों में केमिकल के यूज पर चेतावनी जारी कर चुका है

तो हम कुछ फल जानेंगे जो सबसे ज्यादा केमिकल से पकाए जाते हैं.

आम को खास रूप से केमिकल से साथ पकाया जा रहा है.

तरबूज और खरबूजा केमिकल के यूज से काफी मीठे हो जाते हैं. 

केला को भी जल्दी पकाने के लिए यूज होता है केमिकल.

सेब को भी मीठा बनाने के लिए आजकल कमिकल यूज हो रहा है.

पपीता में भी केमिकल का यूज घातक माना जा रहा है.

अंगूर के रस को बढ़ाने और मीठापन बढ़ाने के लिए यूज होता है.

अमरूद के अंदर भी केमिकल भेजा रहा है.

संतरा को भी इस लिस्ट आप शामिल कर लें.