जरूर फॉलो करें हेल्दी लाइफ की 8 हैबिट्स!

Yogita Ladha

Feb 21,2024

अच्छी नींद के ब्रेन और बॉडी दोनों के लिए जरूरी है. रात को समय से सोने की प्रैक्टिस करें.

Sleep

लाइफ में फैमिली और दोस्ती दोनों जरूरी है. सभी के साथ अच्छा बॉन्ड और क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.

Relationships

आपके पास जो कुछ भी है, उसके लिए आभारी रहें. किसी भी चीज या बात का घमंड ना करें.

Thankful

हेल्दी फूड खाएं. ये माइंड को शांत रखने में बड़ा फायदा करता है. रोजाना फ्रूट्स को शामिल करें.

Food

हेल्दी बॉडी के लिए पानी की मात्रा को कम ना होने दें. अच्छी लाइफ के लिए नीरोग रहना बहुत जरूरी है.

Hydrate

कुछ भी नया सीखने के लिए तैयार रहें. ये एनर्जेटिक और पॉजिटिव रहने में मदद करेगा.

Learn

लाइफ में खुश रहने के लिए रोजाना मेडिटेशन करें. ये ब्रेन को शांत रखने कि खास ट्रिक है.

Meditation

परेशानी का सामना करें और स्ट्रेस लेने से बचें. ये रिलैक्स रहने के लिए बहुत जरूरी है.

Stress Management