क्यों इंदिरा गांधी ने लगाई थी इमरजेंसी? जानें इस दिन का सच!

25  June 2024

Aishwarya Awasthi

Jun 25,2024

25 जून 1975 को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

21 माह तक लगी इमरजेंसी करीब 21 मार्च 1977 तक चली थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

25 जून की रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

26 जून की सुबह  विपक्ष के कई बड़े नेता हिरासत में ले लिया गया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

असल में इंदिरा गांधी का कुछ वजहों से न्यायपालिका के साथ टकराव शुरू हुआ था, जिसका फल इमरजेंसी था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

तब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए इंदिरा गांधी पर कुछ आरोप लगाए थे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

इस फैसले के बाद, देश भर में विरोध प्रदर्शन और राजनीतिक तनाव बढ़ गया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

पीएम पद बचाने के लिए इंदिरा गांधी ने आपातकाल हटाने के बाद 1977 में चुनाव कराए थे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

हालांकि 1977 में नवगठित जनता पार्टी ने ‘वन इज टू वन’ के कांग्रेस को पस्त किया था.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

उस समय रायबरेली से खुद इंदिरा गांधी चुनाव हार गईं थीं.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.

आजादी के 30 साल बाद तब पहली बार मोरारजी देसाई देश के पीएम बने थे.

MCX पर सोने का रेट  करीब 550 रुपए बढ़ गया है.